top of page

सीटी नर्सरी, एनटीटी व डीपीएड में प्रवेश हेतु आवेदन

सी०टी० (नर्सरी) / एन0टी0टी0 (डी०पी०एस०ई०) / डी०पी०एड० प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2022-23 ऑन लाइन आवेदन

1- ऑन लाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि 01.11.2022 (अपराह्न से )

2. ऑन लाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 06.12.2022

3. निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 08.12.2022

4. ऑन लाइन आवेदन पूर्ण करने एवं पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 12.12.2022

-: निर्देश : :

1. आवेदन अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ही करें तथा तथा कहीं भी स्पेशल कॅरेक्टर जैसे @/- का प्रयोग न करें; और नाम, पिता के नाम और माता के नाम के आगे श्री/श्रीमती/कु० न लगाएं।

2. दिव्यांग अभ्यर्थी सी. टी. - नर्सरी और डी. पी. एस. ई. में आवेदन के लिए स्टेप 1 में दिए गए दिव्यांग वाले फॉर्म से ही आवेदन कर सकते हैं।

3. एक मोबाइल नंबर से एक कोर्स के लिए केवल एक ही फॉर्म भरा जा सकता है।

4. कृपया फोटो अपलोड करते समय फोटो अपलोड वाले पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा; फोटो के नीचे पठनीय हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।

5. फोटो अपलोड करने और आवेदन शुल्क जमा करने (दिव्यंगों के लिए कोई शुल्क नहीं है) के बाद ही फाइनल प्रिंट निकाला जा सकता है।

6. फाइनल प्रिंट निकालने के बाद ही आपका आवेदन पूर्ण माना जाएगा।

7. लैंडलाइन नंबर को छोड़ के सभी प्रविष्टियों को भरना अनिवार्य हैं।

bottom of page