top of page
NAT परीक्षा OMR शीट

NAT परीक्षा OMR शीट कक्षा 1-3

कुल प्रश्नों कि संख्या 13 होगी
OMR शीट पर 9 अंकों का STUDENT ID शिक्षकों द्वारा भरा जायेगा
शिक्षक द्वारा सभी बच्चों से प्रश्नपत्र में उल्लिखित प्रश्नों का एक एक करके क्रमवार वार्ता / साक्षात्कार करते हुए OMR शीट भरी जाएगी
OMR शीट को सिर्फ काले पेन से भरा जायेगा
छात्र यदि उत्तर सही देता है तो ही गोला काले पेन से भरा जायेगा अन्यथा उसे खाली छोड़ दिया जायेगा
आकलन के पश्चात OMR शीट को सरल एप के माध्यम से शिक्षक द्वारा स्कैन किया जायेगा

NAT परीक्षा OMR शीट कक्षा 4-8

OMR शीट पर 9 अंकों का STUDENT ID छात्रों द्वारा भरा जायेगा तथा शिक्षक द्वारा चेक करने के उपरान्त आवश्यकता अनुसार संशोधन किया जायेगा
OMR शीट को सिर्फ काले पेन से भरा जायेगा
छात्रों द्वारा OMR शीट में सम्बंधित प्रश्न के सापेक्ष सही उत्तर के सही गोले को भरा जायेगा
आकलन के पश्चात OMR शीट को सरल एप के माध्यम से शिक्षक द्वारा स्कैन किया जायेगा

परीक्षा समय : अधिकतम 1 घंटा 30 मिनट
10 मिनट - प्रश्नपत्र एवं OMR शीट भरने के बारे में बच्चों को समझाना
60 मिनट - बच्चे प्रश्न हल करेंगे
20 मिनट - हल करने के उपरांत प्राप्त उत्तर को बच्चे OMR शीट में भरे जायेंगे

परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्नपत्र बच्चों को दे दिया जायेगा तथा OMR शीट स्कैन करने के बाद विद्यालय में सुरक्षित रखी जाएँगी

bottom of page